M.P. STATE SEED CERTIFICATION AGENCY
Head Office Block B-2, Office Complex, Gautam Nagar, Bhopal (M.P.)
MPSSCA Payroll System
MPSSCA Portal
आवश्यक निर्देश
पोर्टल पर समस्त उपयोगकर्ताओं के पासवर्ड कूटभाषा (Encrypted Format) में रहते हैं, जो किसी के भी द्वारा पढ़े नहीं जा सकते हैं।
उपयोगकर्ता द्वारा पोर्टल पर अपना अधिकृत (Authentic) ई-मेल पंजीकृत किया जाना आवश्यक है। जिसका उपयोग पासवर्ड रीसेट (Password Reset) की लिंक भेजने के लिये किया जाता है।
आपके ई-मेल की जानकारी पोर्टल पर पंजीकृत न होने की स्थिति में संस्थाओं के उपयोगकर्ता प्राचार्य के माध्यम से तथा अन्य उपयोगकर्ता www.mpssca.org पर जानकारी उपलब्ध करा कर अपना ई-मेल पंजीकृत करें।
किसी भी यूजर का पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा रीसेट नहीं किया जा सकता हैं।
पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में उपयोगकर्ता को स्वयं ही अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा। इस हेतु Forget Password पर क्लिक करके संबंधित पंजीकृत ई-मेल प्रविष्ट करें। पासवर्ड रीसेट लिंक उसी ई-मेल पर प्राप्त होगा, जिससे नया पासवर्ड निर्धारित कर सकते हैं।
पंजीकृत ई-मेल में परिवर्तन करने हेतु, लॉगिंन पश्चात् एडिट प्रोफाईल ऑप्शन पर जायें।
User Login
User Name
Password
Refresh
Enter Capatcha Code
(from above image)
Forgot Password ?